साउथ की ये ब्लॉकबस्टर मूवीज पहले प्रभास को हुई थी ऑफर, ठुकराने के बाद हुआ बेहद अफसोस

आर्या - अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी आर्या पहले प्रभास को ऑफर हुई थी जिसका कॉन्सेप्ट न पसंद आने के कारण प्रभास ने फिल्म के लिए मना कर दिया था

जिल - बाहुबली की शूटिंग में बिजी होने के कारण प्रभास ने इस मूवी को भी ना बोल दिया था, जो बाद में काफी हिट साबित हुई थी

सिंहाद्री - जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म सिंहाद्री को भी प्रभास ने मना कर दिया और फिर ये फिल्म जूनियर एनटीआर को दी गई जो की काफी हिट रही

नायक - निर्देशक विनायक पहले इस फिल्म में प्रभास को लेना चाहते थे, लेकिन उस समय प्रभास मिर्ची फिल्म कर रहे थे। इसलिए इसे नहीं कर पाए जिसके बाद ये फिल्म राम चरण ने की जो दर्शको को काफी पसंद आई

ओकाडु - इस फिल्म के लिए भी प्रभास ने मना कर दिया था, बाद में महेश बाबू और भूमिका चावला ने फिल्म साइन की और बॉक्स ऑफिस पर गजब का कहर ढाई

बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ