दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम, हर मनोकामना होगी पूरी

इस दिवाली बरगद के पेड़ की जटा में गांठ जरूर लगाए, इससे व्यक्ति जल्दी धनवान बन सकता है

दीपावाली की शाम को साबुत उड़द, दही और स‌िंदूर किसी पीपल की जड़ में रख दें और एक दीपक भी जलाएं, इससे आपकी आय में बढ़ोतरी होने की संभावना रहती है

यदि आप घर में धन-समृद्धि और कामकाज में सफलता चाहते हे तो दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी के पास जरूर रखे

दिवाली के दिन गोमती चक्र की पूजा अवश्य करे और फिर इसे तिजोरी में रख दे, इससे आपकी तिजोरी हमेसा भरी रहेगी

सबसे जरूर है की आप माँ लक्ष्मी की आरती पूरी भक्ति भाव से करे और पूजा के दौरान चाँदी की कटोरी में कपूर जरूर जलाए

जानिए हिन्दू दर्म में 108 अंक को इतना महत्व क्यूँ मिलता है