74 साल की उम्र में वृद्ध महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
यह मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर का है, जहाँ 74 साल की महिला माँ बनी है, जिसका नाम एरामती मंगयाम्मा है और उनके पति का नाम राजाराव है
दोनों की शादी 1962 में ही हो गई थी लेकिन शादी के कई सालो तक तक बच्चा न होने के कारण दोनों काफी चिंतित रहते थे
शादी के सालों बाद 74 साल की उम्र में इस वृद्ध महिला ने एक बल्कि जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, अब जाकर इनको संतान का सुख मिल गया
बताया जा रहा है कि जब उनकी कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया, इसकी मदद से 74 साल की आयु में महिला ने 2 बच्चों को जन्म दिया
उम्र के इस पड़ाव में महिला और बच्चों को सही सलामत रखना सबसे बड़ी चुनौती की बात हो जाती है परंतु अब महिला और दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं
चाहे कुछ भी हो जाये पर किन्नरों को कभी भी ना करें इन चीजों का दान, कंगाली आने में नहीं लगेगी देर
देखे पूरी खबर
देखे पूरी खबर