टीवी के ये मशहूर सितारे 35 की उम्र के बाद भी लगते है बेहद अट्रैक्टिव

हर्षद चोपड़ा - 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में नज़र आने वाले हर्षद 40 साल के होने वाले है लेकिन अभी भी वो बेहद फिट और साइन नज़र आते है

करण वी ग्रोवर - 'बहुत प्यार करते हैं' के करण 40 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस और लुक्स देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है

धीरज धूपर - 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, खासकर फीमेल फैन फोल्लोविंग उनकी बेहद ज़्यादा है

करण कुंद्रा - 37 साल करण को उनके लुक्स और स्टाइल के लिए भी खूब पॉपुलैरिटी मिली है, उनको देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है

शहीर शेख - उम्र 38 साल के शहीर सीरियल्स में अब भी वह काफी कम उम्र के किरादर अदा करते नजर आते हैं और उन्हें देखने से भी उम्र का अंदाजा नहीं होता है

गौरव खन्ना - 'अनुपमा' में अनुज के किरदार नज़र आने वाले गौरव को बेहद फिट बनाया हुआ है जिससे आज वे 40 की उम्र में भी यंग नज़र आते है

अपने प्यार को पाने के लिए नाजनीन ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया सनातम धर्म! अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकी