इन उपायों से बजरंगबली जल्द ही होते हैं प्रसन्न, कष्ट दूर कर बना देते हैं मालामाल

रामभक्त बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्ट दूर और मनोकामनायें पूरी होती हैं। वहीं हनुमानजी आपको मालामाल भी कर देते है।

चलिए जानते हैं बजरंगबली को प्रसन्न करने के कोन -से उपाय हैं -

दिया जलाएं 

दिया जलाएं 

रोज़ सूर्यास्त के बाद बजरंगबली के सामने दिया जलाना चाहिये। रात के वक्त दिया लगाना शुभ मन जाता है।

मिट्टी का हो दिया 

मिट्टी का हो दिया 

ध्यान रखें मिट्टी का ही दिया उपयोग करें। फिर दिये में रूई की बत्ती और सरसों का तेल डालकर दिया जलायें। 

हनुमान चालीसा पढ़े 

हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना फायदेमंद है ,इसलिए रोज़ या तो मंगलवार और शनिवार को इनका पाठ करना चाहिए। 

रामजी के मंत्रों का जाप 

श्रीराम जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए। श्रीराम जी के मंत्रों का जाप करने वाले भक्तों से हनुमान जी प्रसन्न रहते हैं।

सिन्दूर अर्पित करें

हनुमान जी को सिन्दूर बहुत प्रिय है। मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए। 

किन्नरों को जरूर दान करें यह चीजें कभी नहीं रहेगी धन की कमी