चिल्ड्रंस डे' के मौके पर देखिए बचपन में कैसे दिखते थे आपके चहिते सितारे!

सोनाक्षी सिन्हा अपने बचपन में एक गुड़िया के जैसी दिखती थी। उनके गाल बचपन में काफी फूले हुए गोलू-मोलू से थे।

दिपीका की बचपन में फूले-फूले गाल, घुंघरैले बाल और बड़ी बड़ी आँखे थी।

प्रियंका अपने बचपन में अपने अभी के लुक से बिल्कुल ही उल्ट दिखती थी।

तापसी अपने बचपन की तस्वीर में एकदम चुलबुली और प्यारी सी दिखती है।

भूमि पेडनेकर अपने बचपन की तस्वीर में हुबहू एक गुड़िया के जैसी दिखती हैं। वह बहुत ही क्यूट लगती थी अपने बचपन में।

शाहरुख अपने बचपन में बहुत ही नटखट दिखते थे।

विकी अपने बचपन की तस्वीर में बहुत ही प्यारे दिखते हैं।

विकी अपने बचपन की तस्वीर में बहुत ही प्यारे दिखते हैं।

श्री देवी की मौत के 5 साल बाद उनकी हम शक्ल ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा देखकर आँखो पर नहीं होगा यक़ीन