जब आपका पार्टनर करने लगे ये हरकतें तो समझ जाइये ज़िंदगी में आ गया है कोई दूसरा
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोगो के पास समय की बहुत कमी है। रिलेशनशिप में पार्टनर एकदूसरे को समय भी नहीं दे पाते।
ऐसे में जब कपल एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते तो बहुत सी परेशानियां और रिश्ते में दूरी आने लगती है।उनके बीच झगडे होने लगते हैं।
ऐसे में अगर पार्टनर बहुत व्यस्त रहता है तो उससे झगड़ा करने के बजाय इन टिप्स से उनके साथ टाइम बिताएं।
पार्टनर से करें बात
पार्टनर से करें बात
अपने पार्टनर से बात करें। उनको अपने मन की बातें बताये। आपका पार्टनर काम की वजह से ज़्यादा बिजी रहता है तो उनकी बातों को भी सुने और समझें। उनसे उनके काम से जुड़ी बातें पूछें।
खुश रहें
खुश रहें
अच्छे रिश्ते के लिए आपका खुद का खुश होना बेहद जरूरी होता है। पार्टनर वक्त नहीं दे रहे तो उदास न हो बल्कि खुश रहने की कोशिश करें।
घर पर करे डेट प्लान
घर पर करे डेट प्लान
अगर आपका पार्टनर काम की वजह से बिजी होने के कारण आपके साथ बहार घूमने नहीं जा पा रहा है तो आप घर पर ही एक डेट प्लान करें। पार्टनर के लिए घर पर ही उनकी पसंद का खाना बनाये और साथ में खाएं और मूवी भी देख सकते हैं।
सरप्राइज गिफ्ट दें
सरप्राइज गिफ्ट दें
अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें। पार्टनर को कोई तोहफा देकर बिजी लाइफ से कुछ वक्त अपने रिश्ते के लिए निकाल सकते हैं।
क्या बाहुवाली स्टार प्रभास ने चुपके से कर ली है कृति सैनन से शादी ? इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा