एमए पास लड़की ने भगवान विष्णु से रचाई शादी

30 वर्षीय पूजा सिंह ने कृष्ण भगवान से शादी कर सबको हैरत में डाल दिया, पूजा ने अपने हाथों में उन्हीं के नाम की मेहंदी रचाई

पूजा पूरी जिंदगी अविवाहित नहीं रहना चाहती थी और किसी पुरुष के साथ सामान्य तरीके से शादी नहीं करना चाहती थी

पूजा सिंह ने नरसिंहपुरा के मंदिर में ठाकुरजी के साथ विवाह किया, इस शादी में मेहंदी, वरमाला, कन्यादान और विदाई तक की सारी रस्मों को निभाया गया

पूजा पर किसी का कोई दबाव नहीं रहा लेकिन शुरुआत में पूजा के द्वारा लिए गए इस फैसले पर परिवार, रिश्तेदार और समाज सहमत नहीं हुआ था

शादी के लिए मंदिर की सजावट के साथ 300 लोगो का भोजन भी बनवाया गया और शादी की सारी रस्मे निभाई गई

बुधवार के दिन किन्नर को दान की गई ये 5 चीजें आपके साथ साथ आपके पूरे खानदान का भाग्य बदल कर रख देंगी