प्याज़ में अधिक मात्रा में सल्फर होता है जिसे लगाने से बालो का झड़ना रुक सकता है। नहाने से कुछ घंटे पहले इसका जूस बालों में लगाए, और फिर इसे धो दें।
आंवला
निम्बू का जूस और आंवला पाउडर का एक पेस्ट बनाकर इसे अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के बाद धो लें।
भृंगराज
भृंगराज के पत्तों को धुप में कुछ दिनों तक सुखाएं ,फिर इसे नारियल के तेल में मिलाकर दो दिन तक छोड़ दें और फिर तेल को बालों में लगाकर रात भर छोड़ दे ,सुबह बालों को धो लें।
शिकाकाई
शिकाकाई को पहले धुप में कुछ दिनों तक सुखाएं फिर इसका चूर्ण बनाकर नारियल के तेल में मिलकर कुछ दिनों तक छोड़ दे। और फिर आप इस तेल को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
एलोवेरा
एलोवेरा को कुछ घंटो तक बालों में लगाए और फिर इसे धूल दें। आप इसे हफ्ते में तीन-चार बार अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपके बाल घने और लम्बे होंगे।