शादी के बंधन में बंधेंगी हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे
साउथ के एक जाने-माने बिजनेसमैन संग 7 फेरे लेती नज़र आएगी हंसिका
हंसिका मोटवानी ने तेलुगू और तमिल फिम्ली दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं
बता दें हंसिका मोटवानी इससे पहले तमिल स्टार सिंबू को भी डेट कर चुकी है और दोनों के अफेयर की चर्चा भी खूब हुई थी
जयपुर के 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे, मुंडोता किले में अभी से उनकी शादी की जोरदार तैयारियां शुरू हो चुकी है
चाइल्ड आर्टिस्ट के तोर पर हंसिका ने मशहूर टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम',सोन परी' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की कुल संपत्ति है अरबो में ,जानिए किसे बना रखा हैं रेखा ने अपना बारिस
Click Here To Know