सोहेल संग शादी के बंधन में बंधीं हंसिका मोटवानी, तस्वीरें हुई वायरल

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी से लेकर प्री वेडिंग तक सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए है

कपल ने जयपुर के अरावली की पहाड़ियों के बीच मुंडोता फोर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की है, दोनों की शादी की रस्मे माता की चौकी से शुरू हुई थी

शादी के लिए हंसिका ने हैवी एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा और छोटा सा मांग टीका, हाथों में कलीरे पहने जिसमे एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी

7 फेरे लेने से पहले हंसिका और सोहेल की प्री-वेडिंग फंक्शन में सूफी संगीत का आयोजन भी किया गया, इस मौके पर भी कपल ने जमकर डांस किया था

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने शानदार आतिशबाजी के बीच एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, शादी में रंग-बिरंगे फूलों से शानदार सजावट की गई थी

इस बीच उनकी हल्दी सेरेमनी से भी झलकें सामने आई थीं, जिसमें दुल्हा दुल्हन एक साथ व्हाइट पर येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे थे

आख़िर ये क्या हो गया श्रुति को, सूजे हुए चेहरे के साथ श्रुति हसन ने की अपनी तस्वीरें शेयर पोस्ट लिखकर बयां किया अपना दर्द