ये हैं भारत की सबसे महंगी फिल्में, कुछ हुईं हिट कुछ ने कराया भारी नुकसान
आरआरआर - एसएस राजामौली की इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ का बजट लगा था, फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में है, फिल्म ने 1144 करोड़ की कमाई की थी
2.0 - अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म की इस फिल्म को बनाने में 540 करोड़ का बजट लगा था, फिल्म ने 745 करोड़ की कमाई की थी
पोन्नियन सेल्वन 1 - मणि रत्नम की इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी शामिल है, इसने तीन दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 230 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
ब्रह्मास्त्र - 410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय लीड रोल में थे, फिल्म ने अब तक 425 करोड़ की कमाई करली है
साहो - बाहुबली की ग्रैंड सक्सेस के बाद प्रभास की इस फिल्म को भारी भरकम बजट में बनाया गया था, 350 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने 439 करोड़ की कमाई करके दी
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान - आमिर खान, अभिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसी बड़ी हस्तियों से बनी इस फिल्म को बनाने में 335 करोड़ का बजट लगा और फिल्म ने 335 करोड़ की कमाई कर पाई
बाहुबली द कन्क्यूजन - प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया और फिल्म ने 1256 से भी ज़्यादा कमाई कर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया
जाह्नवी कपूर ने किया पूलसाइड बोल्ड डांस, चुपके से ली गयी विडियो हुई वायरल