ऋषभ शेट्टी की 'Kantara' की दहाड़ ने KGF और RRR को दिया पछाड़, बॉक्स ऑफिस पर खूब मचा रही है धूम

यह केजीएफ फ्रैंचाइज़ी के बैनर हॉम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है, इसमें ऋषभ सेट्टी मुख्य भूमिका में हैं

कंतारा को देखने के बाद साउथ के कई स्टार्स भी ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन के मुरीद हो गए हैं

आपको बता दें कि कंतारा को सिर्फ 16 करोड़ के बजट से बनाया गया है और ये मेकर्स की उम्मीदों से परे साबित हुई है

दक्षिण भारत की दुर्लभ फिल्म है कंतारा, जिसका प्योर मास एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है

कांतारा मूवी के वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने मजह 15 दिन में 102 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई करली है

ऐसा काम करवाने के लिये नीता अम्बानी ने रखा हुआ हैं रोबोट, आप भी देखे