कपिल शर्मा ने पत्नी को दिया इतने लाख का गिफ्ट, भारती सिंह बोलीं- मुझे भी चाहिए 

कपिल शर्मा ने पत्नी को दिया इतने लाख का गिफ्ट, भारती सिंह बोलीं- मुझे भी चाहिए 

करवाचौथ का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह भी करवाचौथ की जोर शो से तैयारी कर रही हैं. 

भारती कर रही करवाचौथ की तैयारी

भारती ने लगाई करवाचौथ की मेहंदी

भारती करवाचौथ की मेहंदी लगवाने कपिल शर्मा के घर गईं. कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी चतरथ ने पूरा मेहंदी फंक्शन अरेंज किया था. जहां भारती को भी बुलाया गया. 

भर्ती ने की कपिल की पत्नी की खिचाई 

भारती ने अपनी खूबसूरत मेहंदी की झलक भी दिखाई. कपिल शर्मा के घर सारी महिलाएं मेहंदी लगवा रही थीं पर गिन्नी ने सबसे लास्ट में मेहंदी लगवाने का फैसला किय.इस पर भारती गिन्नी की टांग खिंचाई भी करती हैं.

कपिल ने पत्नी को क्या गिफ्ट किया? 

भारती ने अपने घर आने के बाद बताया कि कपिल ने गिन्नी को क्या गिफ्ट किया है. भारती कहती हैं- कपिल भाई ने गिन्नी भाभी को आईफोन 14 दिया है.

भर्ती ने भी की पति हर्ष से गिफ्ट की डिमांड 

भारती कहती हैं- कपिल भाई ने गिन्नी भाभी को आईफोन 14 दिया है. हर्ष भी मुझे दे देना तो मजा आ जाए. मेरा करवाचौथ बन जाए. मुझे भी आईफोन चाहिए. 

भारती ने हर्ष से करवाचौथ का गिफ्ट मांगा तो उन्होंने कहा- इस करवाचौथ मैं तुम्हें सबसे प्यारा गिफ्ट देने वाला हूं. भारती  ने कहा- ये प्यारा गिफ्ट मुझे मिल गया है. मुझे कुछ पहनने वाला भी चाहिए. मुझे अगर अच्छा गिफ्ट मिला तो मैं चांद देखकर खाना खाऊंगी. अगर गंदा गिफ्ट मिला तो बीच में..ही पानी पी लूंगी.

हर्ष ने दिया ये जवाब 

हर्ष ने दिया ये जवाब