भारती ने अपनी खूबसूरत मेहंदी की झलक भी दिखाई. कपिल शर्मा के घर सारी महिलाएं मेहंदी लगवा रही थीं पर गिन्नी ने सबसे लास्ट में मेहंदी लगवाने का फैसला किय.इस पर भारती गिन्नी की टांग खिंचाई भी करती हैं.
भारती ने हर्ष से करवाचौथ का गिफ्ट मांगा तो उन्होंने कहा- इस करवाचौथ मैं तुम्हें सबसे प्यारा गिफ्ट देने वाला हूं. भारती ने कहा- ये प्यारा गिफ्ट मुझे मिल गया है. मुझे कुछ पहनने वाला भी चाहिए. मुझे अगर अच्छा गिफ्ट मिला तो मैं चांद देखकर खाना खाऊंगी. अगर गंदा गिफ्ट मिला तो बीच में..ही पानी पी लूंगी.