इतने करोड़ है कपिल शर्मा की नेटवर्थ, बाकी कॉमेडियंस भी कमाई में नहीं पीछे
कपिल शर्मा इस वक्त देश के सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं। शो के अलावा कपिल फिल्में और बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल की नेटवर्थ 245 करोड़ है।
फीमेल कॉमेडियन में भारती सिंह सबसे चर्चित चेहरा हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारती की नेटवर्थ 30 करोड़ है।
कपिल के शो से अलग होने के बाद सुनील ग्रोवर अन्य शोज और फिल्मों में व्यस्त हैं। सुनील ग्रोवर की कुल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है।
90 के दशक में जॉनी लीवर ने अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी लीवर की नेटवर्थ 227 करोड़ है।
हेरा-फेरी फेम परेश रावल अपने किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाते आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ है।
टॉप कॉमेडियंस की लिस्ट में अगला नाम राजपाल यादव है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ है।
दो बच्चों के पिता से अपनी दूसरी शादी करने जा रही हैं रश्मिका, इस सुपरस्टार पर आया रश्मिका मंदाना का दिल
दो बच्चों के पिता से अपनी दूसरी शादी करने जा रही हैं रश्मिका, इस सुपरस्टार पर आया रश्मिका मंदाना का दिल