कैटरीना कैफ ने सिंदूर-बिंदी और चूड़ा पहन कर सेलिब्रेट किया अपना पहला करवा चौथ

कैटरीना कैफ ने सिंदूर-बिंदी और चूड़ा पहन कर सेलिब्रेट किया अपना पहला करवा चौथ

Fill in some text

सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की ने अपने पहले करवाचौथ की कुछ फोटोज शेयर की है।

करवाचौथ के दिन कटरीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही थी।

कटरीना ने मांग में सिन्दूर,गले में मांगसूत्र,माथे पर लाल बिंदी और हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ था।

विक्की ने इस मौके पर कुर्ता - पजामा पहना हुआ था और क्लीन शेव में वे क्यूट लग रहे थे।

इसके साथ कटरीना ने कानों में झुमके और हाथ में अंगूठी पहनी हुई थी।

सोशल मीडिया पर कटरीना ने विक्की कौशल और अपने सास - ससुर के साथ भी फोटो शेयर की।

कटरीना और विक्की ने ये फोटोशूट अपने घर की बालकनी में किया है।

इन फोटोज में कटरीना और विक्की साथ में बेहद अच्छे लग रहे है।

सोशल मीडिया पर कटरीना-विक्की की फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे है ,खूब प्यार दिखा रहे है।