जानिये कौन हैं रामायण के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर
अरुण गोविल - रामायण में भगवान “श्रीराम” का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की शादी श्रीलेखा गोविल से हुई थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री रह चुकी हैं
दीपिका चिखलिया - “रामायण” में सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने असल जिंदगी में बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की है
सुनील लहरी - रामायण में लक्ष्मण के रूप में शानदार अभिनय करने वाले सुनील ने भारती पाठक से शादी की जो की उनकी दूसरी पत्नी है
दारा सिंह - रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह ने सुरजीत कौर से शादी की थी, तलाक के बाद उन्होंने भी दूसरी शादी की थी
पदमा खन्ना - महारानी कैकेयी का रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर जगदीश एल. सिडाना से शादी की थी, ये अभी यूएस में रहती है
विजय अरोड़ा - मेघनाथ के रोल में नजर आने इस अभिनेता की शादी पूर्व मॉडल और मिस इंडिया दिलबर दोबारा से हुई थी, ये दुनिया को अलविदा कह चुके है
संजय जोग - रामायण में भगवान राम के छोटे भाई “भरत” का किरदार निभाने वाले ये अभिनेता भी दुनिया छोड़ चुके है जबकि इनकी पत्नी का नाम नीता
है
चाहे कुछ भी हो जाये पर किन्नरों को कभी भी ना करें इन चीजों का दान, कंगाली आने में नहीं लगेगी देर
देखे पूरी खबर
देखे पूरी खबर