जीवन में चाहते हैं आर्थिक तरक्की तो करें ये उपाय, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

मंगलवार को उपवास जरूर रखें और 7 या 9 कन्याओं को मन से भोजन कराएं तथा दक्षिणा दें

माता लक्ष्मी को चावल की खीर या सफेद वस्तुओं का भोग जरूर लगाएं और धन व सन्तान प्राप्ति के लिए  गजलक्षी माता की उपासना करें

धन सम्पत्ति और  परिवार मे सुख समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी के समक्ष 9 या 11 दिनों तक अखंड दीपक जलाकर तथा ध्यान पूजा करे

घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए माता दुर्गा का सिद्ध कुञ्जिकास्तोत्र का पाठ करें, इससे घर में खुशियां बनी रहेगी

नवरात्रि में मखाने,खीर, चुनरी, नारियाल अदि कि भेंट माता के समक्ष करे इससे आपकी मनोकामनाए पूर्ण होगी

घर के मुख्य द्वार पर गुलाल बिखेर दें और दो मुखी दीपक जलाया करे इससे आपको धन सम्पति कि कमी नहीं होगी

बुधवार के दिन किन्नर को दान की गई ये 5 चीजें आपके साथ साथ आपके पूरे खानदान का भाग्य बदल कर रख देंगी