अचौर्य - इस सिद्धांत का मतलब होता है की आपकी मन में किसी के प्रति किसी तरह का गलत न सोचता और हर एक के प्रति नीयत साफ़ हो
अहिंसा - अहिंसा को मानने वाले किसी को पीड़ा, चोट, घाव आदि नहीं पहुंचाते, उन्हें 'अहिंसा परमो धर्म' के मार्ग पर चलना चाहिए
अपरिग्रह - इसका मतलब होता है की जिसको जितनी जरूरत हो वो अपने पास उतना ही रखे, चाहे वस्तु हो या ना हो दोनों स्थितियों में समान भाव से रहना
सत्य - ये सिद्धांत हर स्थिति में सत्य पर कायम रहने की प्रेरणा देता है, यानी अपने मन और बुद्धि को इस तरह अनुशासित और संयमित करना
ब्रह्मचर्य - इसका अर्थ अविवाहित या कुंवारा रहना नहीं है, बल्कि इसका वास्तविक अर्थ लोगों का अपनी आत्मा में लीन हो जाना है
बुधवार के दिन किन्नर को दान की गई ये 5 चीजें आपके साथ साथ आपके पूरे खानदान का भाग्य बदल कर रख देंगी
देखे पूरी खबर
देखे पूरी खबर