फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स
मनीष मल्होत्रा की दिवाली बैश पार्टी में कैटरीना & विक्की कौशल भी पहुंचे, इस दौरान कटरीना कैफ सी-ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं तो वहीं विक्की कौशल ने काले रंग का कुर्ता पहना था
मशहूर अभिनेत्री नीलम भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं, क्वेंस वर्क का मरून रंग वाला लॉन्ग सूट पहनकर पहुंचीं बेहद खूबसूरत लग रही थीं
मॉडल अनुषा दांडेकर भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में अपने हुस्न का जलवा बिखरेती नज़र आई, अनुषा बेबी पिंक रंग के सिल्वर वर्क वाले लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में डांसिंग क्वीन नोरा फ़तेहि भी नज़र आई, वीडियो में आप देख सकते है नोरा कितनी खूबसूरत लग रही है
इस पार्टी में स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा & कियारा आडवाणी भी अपने शानदार अवतार में नज़र आये जैसा आप वीडियो में देख ही सकते है
6 महीने से लड़के को बिना देखे बिना बात किये कर रही थी लड़की डेट! जब मिलने पहुँची तब लड़की ने जो देखा उससे उड़े उसके होश.