दुनिया के इन देशों में है मेसी के आलीशान घर, देखें अंदर की तस्वीरें

टीम अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी ने अपनी टीम को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया है।

 मेसी 35 वर्ष के हैं। यह मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप होगा। वह अपनी टीम को तीसरी बार ज़रूर जिताना चाहेंगे।

मेसी के दुनियाभर में लगभग 234 करोड़ की कीमत के आलीशान घर हैं।

मेसी फ़ोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। मेसी की नेटवर्थ करीब 3268 करोड़ है।

दुनिया भर में मेसी के 4 जगहों पर घर हैं। उनका सबसे महंगा घर स्पेन के पास इबिज़ा आइलैंड पर है

इस मकान की कीमत 97 करोड़ है। मेसी इस घर में वेकेशन के टाइम जाते हैं। यह घर अभी रहने के लिए सही तरह से तैयार नहीं है।

मेसी के पास एक आलीशान बंगला बार्सिलोना में भी है जिसकी कीमत 56 करोड़ रुपये है। मेसी की फॅमिली को यह घर बेहद पसंद है।

मेसी ने अमेरिका के मियामी में भी एक अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी कीमत 51 करोड़ रुपये है। इसमें 4 बेडरूम और 4 बाथरूम है।

मेसी का अर्जेंटीना में भी घर है जिसकी कीमत लगभग 31 करोड़ रुपये है।

मेसी के इस घर में सिनेमा हॉल ,जिम और अंडर ग्राउंड गेराज भी है। गेराज में 15 कार आ सकती हैं। इस घर में 20-25 रूम भी हैं।

साउथ के इन सुपरस्टार सितारो की एक फ़िल्म की फ़ीस के आगे तो बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारो की फ़ीस भी कुछ नहीं