जानिए क्या सच में मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है मोरनी 

मोर एक ऐसा पक्षी है जो कभी अंडे नहीं देता ,और बहुत से लोगों का कहना यह है की मोर कभी सम्बन्ध नहीं बनाते।तो मोरे के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं ?

कुछ समय पहले एक मशहूर हस्ती ने भारी भीड़ में ये बात कही थी कि मोर रोता है तो उसके आंसू गिरते हैं, मोरनी उन आंसुओं को पीती है और इससे उसे संतान होती है।

क्या सच में इस तरह प्रेगनेंट होती है मोरनी ?चलिए जानते है 

एक जुलॉजिकल एक्सपर्ट के अनुसार कुछ पक्षी एक खास तरह का ‘किस’ कर संबंध बनाते हैं, इस प्रोसेस को Cloacal Kiss कहते हैं।

कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ने यह जानने के लिए मोर-मोरनी की तस्वीरें ली हैं और वीडियो भी बनायीं है।

उनका कहना ये है की मोर के रिप्रोडक्शन का तरीका बाकी पक्षियों की तरह ही होता है।

मोर जब संबंध बनाते हैं तब नर पक्षी मादा की पीठ पर बैठा होता है, उस समय नर पक्षी अपना स्पर्म मादा के शरीर में पहुंचा देता है।

मोर और मोरनी एक दूसरे के पास आते हैं। मोरनी को देखकर मोर नाचने लगता है। मोरनी उससे आकर्षित होने पर उसके सामने आती है। इसके बाद 9 से 15 सेकेंड की क्लॉकल किस का प्रोसेस शुरू होता है।

अब अगर आपके दिमाग में मोरनी मोर के आंसू पीकर प्रेगनेंट होती है जैसी कोई गलतफहमी हो तो उसे फौरन दूर कर दीजिए।

Viral video बोनी कपूर की बेटी ने फेमस होने के लिए किया बेशर्मी की सारी हदे पार सबके सामने उतारी अपनी ब्रा