अगले महीने रिलीज होगी 300 करोड़ बजट की 8 फिल्मे. क्या मचा पायेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल

फ़ोन भूत - 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 4 नवंबर को सिनेमा घरो में दस्तक देगी, फिल्म में लीड रोल में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आएंगे

डबल एक्सएल - 4 नवंबर को ही रिलीज हो रही इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी और जहीर इकबाल नज़र आएंगे, फिल्म का बजट 40 करोड़ है

मिली - मोस्ट अवेटेड मूवी मिली भी 4 नवंबर को ही रिलीज हो रही है, फिल्म में जाह्नवी कपूर और सनी कौशल नज़र आएंगे, 40 करोड़ के बजट में बानी ये फिल्म साउथ की एक फिल्म का रीमेक हैं

ऊंचाई - फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका, परीणिति चोपड़ा लीड रोल में है, फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, फिल्म का बजट 40 करोड़ है

मोनिका ओ माय डार्लिंग - ये फिल्म भी 11 नवंबर को ही रिलीज हो रही है, फिल्म में मैं रोल राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका मदान और राधिका आप्टे और इस मूवी का बजट महज 10 करोड़ है

रॉकेट गैंग - बोस्को मार्टिज के निर्देशन में बनी फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपए है, फिल्म में लीड रोल आदित्य शील और निकिता दत्ता का है और ये भी 11 नवंबर को ही रिलीज हो रही है

दृश्यम 2 - 50 करोड़ के बजट में बनी अजय देवगन की ये फिल्म का फैंस बेसब्री से इन्तजार का रहे है, 18 नवंबर को रिलीज हो रही इस मूवी में अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन नज़र आएंगे

भेड़िया - वरुण धवन और कृति सेनन की ये मूवी 25 नवबंर को सिनेमाघरों में आएगी, फिल्म का बजट 60 करोड़ रूपये है और ये भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है

जाह्नवी कपूर ने किया पूलसाइड बोल्ड डांस, चुपके से ली गयी विडियो हुई वायरल