सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्में, जाने कौन किसपर भारी

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्में, जाने कौन किसपर भारी

अवतार - 2009 में आई इस फिल्म ने दुनिया भर में तहलका मचा लिया था, फिल्म ने 24 हजार 214 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है

एवेंजर्स एडगेम - डायरेक्टर एंथनी रूसो और जोइ रूसो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 हजार 167 करोड़ की कमाई की थी, ये फिल्म  2019 में रिलीज हुई

टाइटैनिक - फिल्म ने 18 हजार 116 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, 1997 को आई इस फिल्म को जैम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया था

स्टार वार्स - डायरेक्टर जेजे अब्राम्स की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 17 हजार 118 करोड़ रुपए की कमाई की, फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी

एवेंजर्स इन्फिनिटी - फिल्म ने 16 हजार 951 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, सुपर हीरोज से भरी इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शको ने खूब सराहा था

स्पाइडर-मैन : नो वे होम - डायरेक्टर  जॉन वाट्स की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाते हुए 15 हजार 858 करोड़ रुपए की कमाई की थी, फिल्म 2021 में रिलीज हुए थी

बॉलीवुड के फेमस विलेन अमरीश पूरी की बेटी है अनन्या पांडे की हमशक्ल,फोटो देख आप भी रह जाएंगे दंग