ये हैं देश के सबसे महंगे घर, कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश

एंटीलिया - मुकेश अम्बानी का मुम्बा हाउस में स्विमिंग पूल, जिम, आइसक्रीम पार्लर आदि जैसी कईं सुविधायें हैं, घर की कीमत 10000 करोड़ है

जे के हाउस - रेमंड ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के मालिक गौतम सिंघानिया का हाउस 30 मंजिला है और इसकी कीमत 6000 करोड़ रूपये है

एबोड - अनिल अंबानी के इस 70 मीटर ऊंचे इस घर की ईमारत लगभग 16,000 वर्ग फीट एरिया में फैली हुई है, घर के टेरिस पर हैलीपेड भी मौजूद है

जाटिया हाउस - केएम बिरला का यह घर तीस ह्जाज़ स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, घर की दीवारें कलैडिंग और छत टीक वुड से बनाई गयी है

मन्नत - एसआरके का मुंबई स्थित हाउस किसी स्वर्ग या फिर जन्नत से कम नहीं है, घर की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 200 करोड़ रूपये का है

इतने प्रोडूसर्स और अभिनेताओं को अपना जिस्म बेचकर रातों-रात फेमस हो गई थी ये अभिनेत्री, अब खुली पोल तो हर कोई हो रहा हैं दंग