एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर, जिन्होंने पूरा दुनिया को हिला के रख दिया था

12 मार्च को बांग्लादेश का प्लेन काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया जिसमे 49 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे

1952 में अलास्का की पहाड़ियों के ऊपर अमेरिकी वायुसेना का विमान डगलस सी-124 दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमे मौजूद सभी 52 यात्रियों की मौत हो गई थी

1953 में कराची से कैनेडियन पैसिफिक डीएच-106 कॉमेट विमान उड़ने के कुछ सेकंड्स बाद ही क्रैश हो गया था. इसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी 

1962 में फ्रांस का बोइंग 707 विमान पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के साथ ही क्रैश हो गया, इस हादसे में 130 लोगों की जान गई

1977 में  स्पेन के टेनेरिफ में रन-वे पर दो बोइंग 747 विमानों की जोरदार टक्कर हुई, इस हादसे में 583 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी

1996 में सउदी अरब एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान और एयर कजाखिस्तान के विमान की भारत एयरवेज में भीषण टक्कर हुई जिसमे 349 यात्रियों की मौत हो गई

आखिर क्या वजह की बाबा रामदेव ने सलमान पर लगाया ड्रग्स फ़ैलाने का आरोप