भारतीय सेना की ताकत हैं ये विध्वंसक हथियार, जिनके नाम मात्र से खौफ खाते हैं दुश्मन

सुखोई 30 - रूस में निर्मित सुखोई-30 जेट फाइटर को दुनिया में बेहतरीन एयरक्राफ्ट्स में गिना जाता है, ये हवा से हवा सहित हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है

ब्रह्मोस - भारतीय सेना के सबसे घातक हथियारों में एक है इस मिसाइल को रूस और भारत ने मिलकर तैयार किया था, IAF इस मिसाइल को अपने हेवी ड्यूटी फाइटर सुखोई-30 MKI पर लगाने जा रही है

टैंक टी-90 भीष्म - 1993 में भारतीय सेना में शामिल गया ये टैंक दक्षिण एशिया के किसी भी सेना में मौजूद टैंकों में सबसे ज्यादा सक्षम टैंक है, टी-90 भीष्म में 125 एमएम की चार मशीन लगी होती हैं जिनकी मारक दूरी 10 किमी तक है

अवॉक्स - इस्राइली तकनीक से लैस अवॉक्स मिसाइलों और विमानों का आसमान में तकरीबन 400 किलोमीटर ऊपर ही पता लगाने में सक्षम है, जो की एयरफोर्स की डिफेन्स और मजबूती प्रदान करता है

निर्भय - जमीनी स्तर पर वार करने में सबसे शक्तिशाली इस क्रूज मिसाइल को किसी भी मौसम में देगा जा सकता है, इसकी रंज 800 -1000 किलोमीटर है जो दुश्मनो को दूर से ही धरासाई करने में सक्षम है

बारिश में लड़को संग झूलती उर्फी जावेद का फिसला पैर और दिख गया सब कुछ, वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे