करवा चौथ पर रोहनप्रीत ने ऐसे लुटाया नेहा कक्कड़ पर प्यार
करवा चौथ पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने मैचिंग आउटफिट पहने और कपल ने जमकर रोमांटिक पोज भी दिए
एक फैंस ने कपल की तारीफ करते लिखा "आसमान में दो चांद निकल आए हैं"
नेहा ने रोहन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे रीति रिवाज से करवा चौथ की हर रस्म पूरी की
कुछ समय पहले नेहा पति रोहन के साथ अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के दर्शन करने भी गई थी
इंस्टा पर नेहा ने पति को गले लगाते हुए ये तस्वीर शेयर की, जिसपर लोगो ने खूब प्यार बरसाया