जाने कितना पढ़े लिखे हैं आपके चहेते बॉलीवुड स्टार्स
अजय देवगन - बॉलीवुड के सिंघम ने जुहू के सिल्वर बीच हाई स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन और बाकि की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की है
जॉन अब्राहम - बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई से पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से ऑनर्स इकोनॉमिक्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है
अक्षय कुमार - डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा में पढ़ाई की है और साथ ही कराटे भी सीखे हैं, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया
सलमान खान - सल्लू मियां ने शुरूआती पढाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की है, बाकि की पढाई उन्होंने बांद्रा में सेंट स्टैनिस्लास हाई स्कूल से पूरी की
अमिताभ बच्चन - इलाहाबाद से माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद बिग बी ने नैनीताल से कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस डिग्री में ग्रेजुएशन की है
शाहरुख खान - दिल्ली विश्वविद्यालय के हंस राज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बैजलर्स की डिग्री प्राप्त की है., इसके अलावा उनके पास मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री है
लाइव वीडियो के दौरान शमा सिकंदर हुई “ऊप्स मोमेंट’ का शिकार,रिवीलिंग ड्रेस की वजह से दिखा प्राइवेट पार्ट