मलाइका अरोरा -अरबाज़ खान के तलाक की थी यह वजह
मलाइका अरोरा -अरबाज़ खान के तलाक की थी यह वजह
मलाइका अरोरा -अरबाज़ खान के तलाक की खबर काफी चर्चित थी।
अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी।
शादी के करीब 19 साल बाद 2017 में अरबाज़ -मलाइका ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है।
अरबाज़ हमेशा से मलाइका को लेकर बहुत पॉजेसिव थे। उनको ये डर रहता था के वह मलाइका को खो ना दें।
अब मलाइका अर्जुन कपूर के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में है।
इन दिनों अरबाज़ खान भी जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं।
49 की उम्र में भी मलाइका अपने स्टाइल से सभी एक्ट्रेस को मात देती हैं।
इस उम्र में भी मलाइका ने फिटनेस के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।
कैमरे के सामने ही अपने बेटे को दूध पिलाती नजर आई सोनम कपूर ! वीडियो देख लोगों ने लिखा कुछ ऐसा।