Vastu Tips : इन 4 चीज़ो से रूठ जाती हैं माँ लक्ष्मी ,आज ही घर से हटाएं
कबाड़
कबाड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी उस घर में प्रवेश नहीं करती जहां कबाड़ पड़ा हो। इसलिए घर में कबाड़ बिलकुल पड़ा न रहने दे।
कांटेदार पौधे
कांटेदार पौधे
कांटेदार पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए। कांटेदार पौधे आर्थिक संकट लाते हैं। इसलिए ऐसे पौधे घर में लगाने से बचें।
जाला
जाला
घर में जाला होना नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत है। जिस घर में गंदगी और जाले होते हैं देवी लक्ष्मी वह प्रवेश नहीं करती।
सीलन
सीलन
जिस घर की दीवारों में सीलन होती है वहां कभी धन टिकता नहीं है। अगर आपके घर में नल से पानी टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक कराएं।
मुकेश अंबानी के घर आई डबल ख़ुशी ,ईशा अंबानी ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म