23 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक हैं पंत, जानिए कुल संपत्ति और एक मैच की कमाई
क्रिकेट का क्रेज़ भारत में बहुत है और यही वजह है की इस गेम ने कइयों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है, ऐसा ही एक उदहारण है ऋषभ पंत
अपने टैलेंट के दम पर ऋषभ ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई और आज ऋषभ टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाडियों में गिने जाते है
ऋषभ पंत का जन्म रूड़की में हुआ जहाँ क्रिकेट का कोई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नहीं था, अच्छी ट्रैनिग और सुविधा के लिए ऋषभ हर सप्ताह के आखिर में दिल्ली आया करते थे
आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुई ऋषभ ने भारतीय टीम में स्थाई जगह बनाई और आज ऋषभ पंत करोडो के मालिक है
ऋषभ A श्रेणी के क्रिकेटर्स में आते है जिनकी हर मैच की फीस करीबन 3 लाख रूपये रहती है, ऋषभ की कुल सम्पति 36 करोड़ तक बताई जाती है
गाड़ियों के ऋषभ काफी शौकीन है और हाल में उन्होंने जैगुआर कार भी खरीदी है, सके अलावा ऋषभ पंत के पास और भी कई लक्ज़री और महँगी गाड़ियां हैं
सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ को मानते अपनी सफलता का लकी चार्म, बताई ये वजह