शहीद पुलिसकर्मी की बहन की शादी में भाई बन कर SP ने निभाई पूरी रश्मे, नम हुए सबकी आँखें

बात है राजस्थान के नागौर जिले की जहाँ अपनी साथी पुलिसकर्मी के शहीद होने के बाद उसकी बहन की शादी में SP ने भाई बनकर सभी रश्मे निभाई

2016 को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और उसके साथियों की तरफ से की गई फायरिंग में सिपाही खुमाराम को गोली लगी थी, जिसके बाद उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी

भाई की मौत के बाद बहन संगीता को गहरा सदमा लगा था, बस तभी से वहां के एसपी परिस देशमुख मौजूद ने उन्हें अपनी बहन मान लिया था

आपको बता दें कि बहन संगीता की शादी में मेरा लेकर एसपी खुद आये, उन्होंने दो लाख नगदी, 35 तोला सोना और चांदी के आभूषण से मायरा भरा

एसपी भाई ने जब बहन संगीता को गले लगाया तो वहां पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए

बेशर्मी की सारी हदे पार कर उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर मीडिया के सामने दिया जमकर पोज़! देखिये वायरल वीडियो