इन सात चीजों को घर में रखने से करे परहेज,इन चीजों को घर में रखने से फैलती है नाकारत्मकता ।
बहुत बार ऐसा होता है की घर में रखी कुछ चीजे एक समय के बाद घर पर बुरा असर डालने लगती है।
आज हम आपको ऐसे ही 7 चीजों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके घर में नकारात्मकता फैला सकती है।
1.खंडित मूर्तियां
1.खंडित मूर्तियां
घर से नकारात्मक दूर करनी है तो आप भूलकर भी घर में खंडित मुर्तिया न रखें। चाहे वह मूर्ति किसी भगवान की ही क्यों न हो आप उन मूर्तियों को घर से दूर रखे।
2.मकबरे की तस्वीर
2.मकबरे की तस्वीर
बहुत से लोग अपने घर में ताजमहल की तस्वीर रखते है। ध्यान रखे की अपने घर में भूल के भी मकबरे की तस्वीर न रखे क्युकी इससे घर में नेगेटिविटी फैलती है।
3.पुराने और फटे कपड़े
3.पुराने और फटे कपड़े
लोग अपने पुराने और फटे कपड़े इकट्ठा करके घर के किसी कोने में रख देते है। आप ऐसी गलती करने से बचे। कभी घर में फटे और पुराने कपड़े जमा करके न रखे। ऐसा करने से आपके घर में अशांति फैल जाएगी।
4.बेकार पड़े समान
4.बेकार पड़े समान
लोग घर में बेकार पड़ी चीजों को स्टोर रूम में रख देते है। ऐसा करने से आपके घर की प्रोग्रेस बंद होने लगती है। ऐसी चीजें आपकी समृद्धि के लिए बाधा बन सकती है।
5.खराब घड़ी
5.खराब घड़ी
अगर घर की घड़ी खराब हो गई हो तो उसे जल्द से जल्द फेक दे या उसे ठीक करवा ले क्योंकि खराब घड़ी घर में रखना अशुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाले अच्छे बदलाव की गति रुक जाती है।
6.पुराने जूते-चप्पल
6.पुराने जूते-चप्पल
आप घर में पुराने-जूते चप्पल को रखने से बचे। क्योंकि पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मकता लाती है। जो पुराने जूते-चप्पल आपके घर में है उसे जल्द से जल्द फेक दे।
7.मकड़ी के जाले
7.मकड़ी के जाले
ध्यान रखे की अपने घर में गलती से भी मकड़ी के जाले पनपने न दे। क्युकी मकड़ी के जाले से घर की उन्नति रुक जाती है। इतना ही नहीं इससे घर में नाकारत्मकता भी फेल जाती है।
इन देशों में शादी से पहले संबंध बनाना है गुनाह! संबंध बनाने पर पत्थर से मारकर उतारे जाते है मौत के घाट