अभिषेक बच्चन से लेकर विराट कोहली तक, पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं ये सितारे

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में से एक हैं. अभिषेक बच्चन ने 2018 में बताया था कि वह ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं इतना ही नहीं एक्टर ने ट्वीट के जरिए दूसरे पतियों को भी ऐसा करने के लिए कहा था.

ऐश्वर्या और अभिषेक

ऐश्वर्या और अभिषेक

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच कितनी मोहब्बत है ये बताने की जरूरत नहीं. इनकी शादी के 13 साल हो गए हैं. शिल्पा जहां राज के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो वहीं उनके पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखते हैं.

आयुष्मान खुराना -ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना ने साल 2008 में ताहिरा कश्यप संग शादी रचाई थी.  साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया था, 'पिछले दो साल से हम साथ में करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. यह पहली बार है, जब ताहिरा व्रत नहीं रख पा रही हैं. इसलिए मैंने अकेले ही यह व्रत करने का फैसला लिया

जय भानुशाली और माही विज

जय भानुशाली और माही विज

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. जय भानुशाली अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल करवा चौथ का व्रत रखते हैं. इसका खुलासा खुद जय ने ही किया था.

विराट कोहली औरअनुष्का शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. विराट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया था.

रणवीर और दीपिका

रणवीर और दीपिका

रणवीर सिंह भी अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से बेइतहां मोहब्बत करते हैं. करवा चौथ पर वो भी अपनी पत्नी के लिए भूखे-प्यासे रहते हैं. अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.