इस लिस्ट में हम उन्हीं सितारों की बात कर रहे हैं जो शादी करने के साल भर के अंदर ही मम्मी-पापा बन गए, देखें पूरी लिस्ट

आलिया भट्ट & रणबीर कपूर - 14 अप्रैल 2022 को शादी और 6 नवंबर 2022 को इस स्टार कपल ने एक बेटी के पैरेंट्स बनने की गुडन्यूज सुनाई है

नेहा धूपिया & अंगद बेदी - 10 मई, 2018 को शादी करने के 7 महीने बाद ही नेहा ने बेटी को जन्म दे दिया था, बतादे की नेहा धूपिया शादी से पहली ही प्रेग्नेंट थी

शाहिद कपूर & मीरा राजपूत - शादी के साल भर बाद ही ही मीरा ने बेटी को जन्म दे दिया था, शाहिद और मीरा ने बेटी का नाम मिशा रखा है

दिया मिर्जा & वैभव रेखी - 15 फरवरी २०२१ को अचानक से शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने भी शादी के महज 3 महीने बाद ही अपने पहले बच्चे अव्यान आजाद रेखी को जन्म दे दिया था

हार्दिक पांड्या & नताशा स्तानकोविक - बताया है की दोनों ने सीक्रेट शादी की और शादी के चंद महीनो में ही नताशा ने बेटे अगस्तय को जन्म दे दिया था

श्रीदेवी & बोनी कपूर - 2 जून 1996 को दोनों की शादी हुई और शादी के साल भर के अंदर ही बेटी जाह्नवी को 6 मार्च 1997 को जन्म दिया था

रणवीर सिंह ने अर्जुन कपूर की चाची से फुट मसाज करवाते समय किया कुछ ऐसी हरकत की भड़क गई दीपिका