बॉलीवुड की इन हिट फिल्मों को मना करके बड़े पछताए ये सुपरस्टार

अक्षय कुमार -  1993 में आई फिल्म "बाजीगर" को अक्षय ने ठुकरा दिया था, बाद में ये फिल्म शाह रुख को दी गई और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुए थी

शाहरुख खान - शाहरुख खान ने फिल्म 3 इडियट को ठुकारा दिया था, इसके बाद इस फिल्म में आमिर खान को मिल गई और इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया

संजय दत्त - बाहुबली में कट्टप्पा का किरदार पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था, लेकिन इस फिल्म में काम नहीं किया जिसका मलाल उन्हें आज भी है

कटरीना कैफ - कैट ने चेन्नई एक्सप्रेस में काम करने से मना कर दिया था, बाद में दीपिका ने इस फिल्म में काम किया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी

आमिर खान - 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिजेक्ट करने दुःख आमिर को आज भी है क्यूंकि इसी मूवी ने एसआरके को सुपरस्टार बना दिया था

अजय देवगन - फिल्म 'करण अर्जुन' में करण का रोल पहले अजय देवगन को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था जिसका पछतावा उन्हें आज भी है

सलमान खान - शाहरुख खान की फिल्म चक दे! इंडिया ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था बाद में ये फिल्म हिट हुई थी

Viral Video : बोनी कपूर ने खोला जान्हवी कपूर के बेडरूम का राज, बोले की पॉटी करने के बाद इसका फ्लश भी…