हजारों रूपये के प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू उपाय तक सभी चीजें आजमा लेने के बाद भी नहीं आ रहा ग्लो? आजमाए ये नुस्खे

डेड स्किन रिमूव करने और त्वचा में निखार के लिए हफ्ते में काम से काम 2 बार एक्सफ्लोएट जरूर करे

त्वचा में नमी जरूर रखे, अन्यथा स्किन ड्राई हो जाती है और फिर स्किन डल नजर आने लगती हैडिहाइड्रेशन के कारण  फाइन लाइन्स और झुर्रियां आने लगती है

त्वचा को टोन करना बेहद जरूरी है, इसके लिए आप टोनर घर पर बना सकती बाजार से केमिकल वाला टोनर लाने की कोई जरूरत नहीं है

हमेशा ज़िन्दगी में अपने चेहरे को किसी दुप्पटे वगैरह से ढककर रखे क्यूंकि ज़िन्दगी से चेहरे में डस्ट चला जाता है जो पिम्पल्स का कारण बनता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स आपको रोज आधा घंटा तक एक्सरसाइज करनी चाहिए इससे शरीर से टॉक्सिन्स निकलते हैं जो त्वचा का स्ट्रक्चर बनाए रखने में मदद करता है

साबुत अनाज, प्रोटीन, फल, सब्जियां और हेल्दी फैट्स खाने से आपके वजन को संतुलित बनाने और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है

बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ