सर्दी में यूं निखरी नजर आएगी आपकी स्किन, करे ये आसान उपाय

सर्दियों में ड्राई स्किन से आपकी त्वचा पर डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, ऐसे में अपनी त्वचा को अच्छे से क्लींज करना काफी जरूरी है इसके नेचुरल इंग्रीडिएंट ही इस्तेमाल करे

सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से बिल्कुल न नहाएं, गर्म पानी त्वचा को और तेजी से सुखाता और आपकी स्किन की सरफेस को परतदार बना देता है

कसरत से शरीर अच्छे से काम करता है और इसमें सुस्ती भी नहीं आती, साथ ही, इससे आपकी बॉडी में ब्लड फ्लो भी अच्छा रहता है जिससे आपके हाथ-पैरों में सूजन की समस्या से भी राहत रहती है

ड्राई स्किन को नरिशमेंट और हाइड्रेशन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, इसलिए जब भी नहाकर आएं, तो अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर करें

फेस सीरम बेहद हाइड्रेटिंग स्किन केयर उत्पाद हैं जो रूखेपन से लड़ने में मदद कर सकते हैं और आपकी सुस्त और शुष्क त्वचा को पोषित और स्वस्थ बना सकते हैं

राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल ने सबके सामने ही छू लिया राखी को ग़लत जगह ग़ुस्से से आग बबूला हुई एक्ट्रेस

देखने के लिए यहाँ क्लिक करे