इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, कनाडा के मॉट्रियल शहर में रहने वाले रिक का … जिन्होंने अपने पुरे चेहरे पर टैटू बनवाया है। उनके चेहरे पर बने इस टैटू ने सब को हैरानी में डाल दिया है।

अमेरिका के ह्यूस्टन के रहने वाले क्रिस्टियन सेक्रिस्ट ने अपने बाएं गाल पर एक बच्चे का टैटू बनवाया है हालांकि, यें बच्चा कोई और नहीं बल्कि उन्हीं का है, जिसकी मौत के बाद उन्होंने उसकी याद में अपने बाएं गाल में उसके चेहरे का टैटू बनवाया था।

24 साल के कनाडा के रहने वाले विन लॉस एक सफल मॉडल है और उन्हें टैटू बनवाने की धुन इस कदर सवार थी, की उन्होंने अपने पुरे चेहरें में अजीबो-गरीब शब्द लिखवा लिए।

56 साल के व्लादिमीर फ्रैंस दुनिया के सबसे फैमस टैटू बनवाने वाले व्यक्ति है। उन्होंने अपने चेहरें पर टैटू बनवाया है, जिससे उन्हें लोगो की आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है।

ओकलाहोमा के रहने वाले 36 साल के माइकल कार्टर अक्सर अपने टैटू के कारण काफी बार मुश्किलों में फंस चुके है। बता दे की उनके पुरे चेहरे में स्वास्तिक के चिन्ह का टैटू बना हुआ है।

गीनो डार्टनल ने 18 साल की उम्र से अपने चेहरे पर टैटू बनवाना शुरू किया था और आज उनके पुरे चेहरे में टैटू बना हुआ है। वर्तमान समय में गीनो डार्टनल की उम्र 24 साल की हो चुकी है और आज वो एक सफल फोटोग्राफर है।

रोस्लन तॉमनियानत्ज बहुत विवादित टैटू आर्टिस्ट है। उन्होंने अपनी 18 साल की गर्लफ्रेंड के चेहरे पर टैटू बना दिया था। उस लड़की से अलग होने के बाद रोसेलन ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर भी टैटू बनाया।

जेसन बर्नम कॉमिक्स की किताब में दिखने वाले विलेन की तरह दिखता है। दरअसल, ये एक कुख्यात अपराधी है जिसकी आंखों में भी टैटू है।

जोनो न्यूजीलैंड के एक फोटोग्राफर हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर मॉन्ग्रेल मॉब मेम्बर्स पर एक बहुत बड़ा टैटू बनवाया हुआ है। बता दे की मॉन्ग्रेल मॉब मेम्बर्स न्यूजीलैंड की एक अपराधियों की गैंग का नाम है।