नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही वेब सीरीज, जानें- कब और कहां देख सकतें हैं

ब्लॉकबस्टर - तीन नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही ये सीरीज कॉमेडी से भरपूर है

द ड्रैगन प्रिंस: मिस्ट्री ऑफ आरावोस - इस सीरीज का ये चौथा एपिसोड है जो अर्थ की थीम पर आधारित है, पहले तीन एपिसोड को मून, स्काई और सन कहा गया था. यह वेब सीरीज 3 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है

द फैबुलस - इस कोरियाई वेब सीरीज की स्टोरी दोस्ती, संघर्ष और रोमांस के इर्द गिद घूमती है, 4 नवंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज में 'आई एम नॉट अ रोबोट' फेम चाइ सू बिन नजर आने वाली हैं

ब्रीद: इनटू द शैडोज 2 - पहले सीजन में अभिषेक के काम को बहुत सराहा गया था, और उतनी ही उम्मीद इस बार भी लगाए बैठे है सब. ये प्राइम वीडियो पर 9 नवंबर को रिलीज होने वाली है

मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई - 11 नवंबर को जी5 पर 'मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' रिलीज हो रही है, सीरीज एक्शन से भरपूर रहेगी

बारिश में झूले पर लड़कों के साथ अदाएं दिखा रही थी उर्फी जावेद तभी फिसल कर गिरी और दिख गया सब कुछ