ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, 40 साल में आबादी सिर्फ 33 लोगों की
अमरीकी के नेवाद में स्थित इस प्रांत में एक व्यक्ति ने खुद को इस देश का राष्ट्रपति भी घोषित कर रखा है, चलिए जानते हैं इस स्वघोषित देश की खासियत के बारे में
1977 में यहां के रहने वाले केविन बॉघ के दिमाग में अमेरिका से अलग एक नया देश बनाने का विचार आया, जिसके बाद उन्होंने मोलोसिया नामक देश की नींव रखी
इस देश की कुल आबादी 33 है और ये क्षेत्रफल में दुनिया का सबसे छोटा देश है, इस देश का राष्ट्रपत्ति अकेला सड़क पर बिना सिक्योरिटी के घूमता है
इस देश में रहने वाले ज़्यादातर राष्ट्रपत्ति के रिश्तेदार है, इसके अलावा टूरिस्ट यहाँ पर केवल 2 घंटे तक रूक सकता है
हालांकि इस देश को अभी तक दुनिया की किसी भी सरकार से मान्यता नहीं मिली है, लेकिन फिर भी यहाँ पर सिर्फ वहां के राष्ट्रपत्ति का ही कानून चलता है
वो विदेशी वेब सीरीज जिन्होंने भारत में बजाया अपना डंका, जाने कौन कौनसी है लिस्ट में
वो विदेशी वेब सीरीज जिन्होंने भारत में बजाया अपना डंका, जाने कौन कौनसी है लिस्ट में