'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कलाकारों की असली उम्र जानकर लगेगा सदमा
प्रणाली राठौड़ - YRKKH में अक्षरा का किरदार अदा कर रही प्रणाली असल में उम्र 26 साल है, लेकिन उनके अंदाज से उम्र का पता करना बेहद मुश्किल है
हर्षद चोपड़ा - मोस्ट हैंडसम हंक हर्षद की उम्र 39 साल है, लेकिन शो में वह मात्र 25 साल के डॉक्टर लगते हैं
करिश्मा सावंत - 25 साल की करिश्मा एक्ट्रेस बनने से पहले वह स्पाइसजेट में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करती थीं
एमी त्रिवेदी - अपने ऑनस्क्रीन बेटे हर्षद से एमी सिर्फ एक साल बड़ी है, लेकिन सीरियल में एमी और हर्षद असल जिंदगी के मां-बेटे लगते हैं
करण मेहरा - नैतिक के किरदार में नज़र आने वाले करण असल में 40 साल के है, उन्होंने कुछ सालों में ही शो को अलविदा कह दिया था
हिना खान - 35 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है, हिना अपने ग्लैमर और स्टाइल के लिए जानी जाती है
शिवांगी जोशी - शो में बेटी, पत्नी और मां तक का किरदार अदा कर चुकी शिवांगी की उम्र मात्र 27 साल है, जिसको सुनकर कोई भी यकीन नहीं करेगा
मोहसिन खान - टीवी के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल मोहसिन की उम्र 31 साल है, मोहसिन शो में अपनी आगे से 8 साल बड़े दिखाई देते है
लाइव वीडियो के दौरान शमा सिकंदर हुई “ऊप्स मोमेंट’ का शिकार,रिवीलिंग ड्रेस की वजह से दिखा प्राइवेट पार्ट
देखे पूरी खबर
देखे पूरी खबर