आजकल स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग आम हो गया है। हर घर में आपको मोबाइल फ़ोन का इस्तिमाल होता दिख जायेगा। आप भी अवश्य ही मोबाइल फ़ोन का प्रयोग सालो से कर रहे होंगे। मगर आपने कभी भी ये जानने की कोशिश की है की मोबाइल फ़ोन के डायलर कीपैड पर अल्फाबेट्स लेटर क्यों दिए जाते है। चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते है।
क्या आप जानते है डायलर कीपैड में दिए गए अल्फाबेट्स लेटर का इस्तमाल कैसे करे
लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तमाल न जाने कितने सालो से कर रहे है। हमारे आपके अलावा आज कल के बच्चे भी मोबाइल का इस्तमाल करने में पारंगत होते है। मगर इस बात पर बहुत काम लोगो का ध्यान गया होगा की आखिर क्यों हर स्मार्ट फ़ोन के डायलर कीपैड में होते है अल्फाबेट्स लेटर। आज हम आपको इसका कारण समझने का पूरा प्रयास करेंगे।
डायलर कीपैड में इस वजह से दिए जाते है अल्फाबेट्स लेटर
साधारणतः ऐसा होता है की यदि हमे किसी व्यक्ति का नंबर ढूढ़ना हो तो हम सर्च के ऑप्शन पर जा कर उनका नाम या उनके नाम का पहला अक्षर सर्च करते है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बिना सर्च किये डायलर कीपैड के इस्तमाल से नंबर सर्च कर पाएंगे। डायलर कीपैड पर कुछ नंबर टाइप करके आप किसी व्यक्ति का नाम आसानी से ढूढ़ सकते है। डायलर कीपैड के इस्तमाल से भी आप किसी व्यक्ति का नंबर याद किये बिना उनका नाम ढूढ सकते है। और यह संभव हो पाता है डायलर कीपैड पर मौजूद अल्फाबेट्स लेटर की वजह से।
जानिए डायलर कीपैड में मौजूद अल्फाबेट्स लेटर का इस्तमाल कैसे करे ?
पहला स्टेप : अपने स्मार्ट फ़ोन का डायलर कीपैड को खोले
दूसरा स्टेप : आपको जिस नाम के व्यक्ति को कॉल करना है उसके नाम वाला कीपैड टाइप करे
उदाहरण के लिए यदि आपको अपने कांटेक्ट में से ज्योति (Jyoti) का नाम सर्च करना है तो सबसे पहले आपको डिलर कीपैड में नंबर 5 पर क्लिक करना होगा क्युकी डायलर कीपैड में नंबर 5 पर( Jkl) लिखा रहता है। इसी प्रकार y के लिए आपको नंबर 9 दबाना होगा क्यों नंबर 9 पर अल्फाबेट्स (WXYZ ) होता है। O के लिए नंबर 6 दबाना होगा ,क्युकी 6 पर अल्फाबेट्स (MNO) होते है। इसी तरह से t के लिए नुबेर 8 दबाना होगा और i के लिए नंबर 4 क्युकी नंबर 8 पर अल्फाबेट्स (TUV ) और नंबर 4 पर अल्फाबेट्स (GHI) रहता है।
आप इस तरह से डायलर कीपैड के इस्तमाल से किसी का नंबर सर्च कर सकते है। मगर यह बात याद रहे की उस व्यक्ति का नंबर आपके मोबाइल में सेव होना चाहिए।