देखिये दुनिया के वो 10 सबसे अजीबो-गरीब घर जिनको देखकर आपके होश उड़ जाएँगे

आपने घरों के बहुत सारे डिज़ाइन को देखा होगा। कुछ घरों का डिज़ाइन तो इतना सुंदर होगा कि आप उसे देखते ही रह गए होंगे। आपकी नज़रे भी उस घर पर टिक गयी होगी। कुछ घर आपको साधारण दिखते होंगे तो कुछ घर का डिज़ाइन आपको पसंद नहीं आया होगा। लेकिन आज आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से देश-दुनिया के कुछ ऐसे घरों को दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपकी भी ऑंखें खुली की खुली रह जाएगी।

आइयें देखते हैं दुनिया के 10 सबसे अजीबों-गरीब घर-

 

1. अंतरिक्ष जहाज़ हाउस

यह एक प्रकार के घर का नाम हैं जो लगभग दिखने में अंतरिक्ष यान के जैसा दिखता हैं. इस घर की चर्चा देश-दुनिया के कई टीवी शो,अखबारों और पत्रिकाओं में भी की गयी हैं. बता दे कि यह घर 6 सीमेंट के खंभों पर खड़ा हैं. इस घर की खासियत यह हैं कि इस घर में आप अपने कारों को भी पार्क कर सकते हैं.

10 weirdest houses in the world

2. जूता घर

जूते के आकर का डिज़ाइन किया गया यह घर न्यूयॉर्क में हैं. बता दे कि इस घर को जादूगर कर्नल महलोन एम द्वारा बनाया गया था.

10 weirdest houses in the world

3. नॉटिलस हाउस

शैल के आकर का यह घर मेक्सिको सिटी के पास स्थित हैं. इस घर को मैक्सिकन वास्तुकार जेवियर सेनोसिएन द्वारा बनाया गया था.

10 weirdest houses in the world

4. मशरूम हाउस

मशरूम के आकर के जैसे दिखने वाले इस घर को ट्री हाउस भी कहा जाता हैं. यह घर सिनसिनाटी में स्थित हैं. इस घर को वास्तुकला और इंटीरियर डिज़ाइन के प्रोफेसर टेरी ब्राउन द्वारा डिज़ाइन किया गया था.

10 weirdest houses in the world

5. डॉग बार्क इन

यह घर एक बीगल के आकार का घर है। इस घर साल 2003 में बनाया गया था. आर्किटेक्चर डेनिस सुलिवान और फ्रांसिस क्योंक्लिं ने इस घर को डिज़ाइन किया था.

10 weirdest houses in the world

6. शौचालय के आकार का हाउस

इस घर के बनने के पीछे की कहानी बहुत ही रोचक हैं. दक्षिण कोरिया के महापौर सिम जाए-डक जो सुवान ने विश्व शौचालय एसोसिएशन के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए एक शौचालय के आकार का घर बनाने का सोचा था. इसके पीछे की उनकी वजह थी कि वह टॉयलेट में पैदा हुए थे। इसलिए वह टॉयलेट के आकर का घर बनवाया

10 weirdest houses in the world

7. वीडब्ल्यू बीटल हाउस

यह घर ऑस्ट्रेलिया के गीगी में स्थित हैं. इस घर को मास्टर बिल्डर मार्कस वॉलरेटर के द्वारा डिज़ाइन किया गया था.

10 weirdest houses in the world

8. फॉलिंग वाटर

यह घर अमेरिका में स्थित हैं और इस घर को अमेरिकी वास्तुकार फ्रैंक लॉयड राइट द्वारा डिज़ाइन किया गया था. यह घर 1935 का हैं.

10 weirdest houses in the world

9. स्टिल हाऊस

इस हाउस का डिज़ाइन एक सूअर के आकार का लगता हैं. इस घर को बनाने में 110 टन स्टील का प्रयोग क्या गया हैं. इस घर को वास्तुकार और मूर्तिकार रॉबर्ट ब्रूनो द्वारा डिज़ाइन किया गया हैं.

1010 weirdest houses in the world 2

यह भी पढ़े- पता करना हैं किसी का एक्जेक्ट लोकेशन तो अपनाये इन आसान तरीकों को! पल-भर में पता चल जायेगा किसी का भी लोकेशन।

Leave a Comment