आपको बता दें कि कई ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का भी यही कहना है कि माइकल डी नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में अपने भविष्यवाणी में एक भयंकर महामारी के फैलने की घोषणा की थी या आशंका जताई थी।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां रहस्यमई बातों के रूप में मिलती हैं जिन्हें क्वाट्रेंस चौपाई भी कहा जाता है उन की भविष्यवाणियां पहली बार 1555 में आई थी।
ऑनलाइन टूरिस्टस का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई 2:53 में कोरोनावायरस का जिक्र किया गया है इसमें समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलने की बात कही गई थी यह महामारी लोगों को मौत के अंजाम तक पहुंचाने बाली थी चलिए आपको बताते हैं आगे की भविष्यवाणियां।
आपको बता दें कि हुबेई प्रांत पूर्वी चीन का एक भाग है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी मैं जिस शहर का जिक्र हुआ था या उन्होंने जिस शहर का नाम लिया था थियोरिस्ट्स उसे बुहान शहर ही बता रहे हैं इस शहर में समुद्री जीवो के व्यापार की एक मंडी भी लगती है।
इनकी भविष्यावाणियों पर यकीन करने वाले लोगों का कहना है कि नास्त्रेदमस वही इंसान है जिसने 1666 में लंदन की ग्रेट फायर और 1933 में हिटलर के उदय जैसी भविष्यवाणियां की थीं।
नास्त्रेदमस ने अपनी किताब द प्रोफेसीज़ साल 2020 को लेकर आज से तकरीबन 500 साल पहले ऐसी भविष्यवाणी की जो रोंगटे खड़े करने वाली है. नास्त्रेदमस ने 2020 को तबाही का साल बताया है।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक, दुनिया के बड़े शहरों में गृह युद्ध जैसे हालात हो जाएंगे. इसके अलावा साल 2020 में कई देशों के बीच टकराव बढ़ेंगे. उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई थी. तो क्या साल की शुरुआत में ही अमेरिका और ईरान के बीच छिड़ी जंग से भविष्यवाणी पर मुहर लगती नजर आ रही है?
नास्त्रेदमस की सच होने वाली भविष्यवाणियां: फ्रांस की क्रांति और नेपोलियन बोनापार्ट के जन्म से करीब 200 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने इस बारे में दुनिया को बता दिया था. दुनिया भर में सबसे बड़ी तबाही लाने वाले द्वितीय विश्वयुद्ध के बारे में भी नास्त्रेदमस ने आगाह कर दिया था।
उन्होंने 500 साल पहले ही बता दिया था कि इस दुनिया के लोगों को दो विश्वयुद्ध झेलने पड़ेंगे हजारों लाखों लोगों की जान जाएगी 1939 से 1945 के बीच यह युद्ध लड़ा गया और लाखों सैनिकों की जान भी गई आम लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
दुनिया में पहली बार एटम बम की तबाही देखी थी युद्ध खत्म हुआ तो इसमें शामिल देशों की अर्थव्यवस्था उद्योग धंधे और सैन्य ताकत बर्बाद हो गई नास्त्रेदमस की किताब दा प्रोफिसीज की चौपाइयों में एक सड़क हादसे में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत और अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या का भी जिक्र है यह सब कुछ सच हुआ था।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके अंग रक्षकों के हाथों होगी इस बारे में अभी नास्त्रेदमस ने संकेत दिए थे अमेरिका पर 9 बटा 11 हमले से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी उन्होंने खूब भविष्यवाणियां की थी जो कि आज सच साबित हो रही हैं।