यूपी के झांसी में देखने को मिला एक अद्भुत खूबसूरत मां का प्यार जहां पुलिस स्टेशन में एक महिला कॉन्स्टेबल अपनी 6 महीने की बच्चे का ख्याल रखने के साथ-साथ काम करती हुई नजर आ रही है जब महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी लोगों ने इस महिला कॉन्स्टेबल की खूब तारीफ की जैसे कि आप तस्वीरें देख सकते हैं।
इस महिला कॉन्स्टेबल का नाम अर्चना जयंत है तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अर्चना अपनी ड्यूटी निभाने के साथ-साथ अपनी 6 महीने की छोटी बच्ची का ख्याल भी रख रही है अर्चना एक पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ दो बेटियों की मां है उनकी बड़ी बेटी का ख्याल उनके साथ ससुर रखते हैं और उनके पति प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं उनकी दूसरी बेटी अभी कुछ महीनों की ही है इसलिए वह उसे अपने साथ ही रखती हैं ताकि उसका अच्छे से ख्याल रख सके।
जब सोशल मीडिया पर अर्चना की अपनी बच्ची के साथ तस्वीरें वायरल हुई तो उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने भी अर्चना की तारीफ में ट्वीट करके लिखा मिलिए मदरकॉप अर्चना से जो कोतवाली झांसी में तैनात हैं जिनके लिए मातृत्व और पुलिस विभाग के कर्तव्य साथ साथ चलते हैं इनको हमारा सलाम है वहीं जब झांसी पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने अर्चना की यह तस्वीर देखी तो नहीं उन्होंने सिर्फ अर्चना की तारीफ की बल्कि उनको ₹1000 का इनाम भी दिया।
एक यूजर ने इस तस्वीर को देखकर लिखा कि यह बहादुर मां को सलाम करने का समय नहीं बल्कि एक शिशु ग्रह का निर्माण करने का है इसे हर विभाग के लोगों की मदद होगी अर्चना की इस तस्वीर को देखने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस डायरेक्टर जनरल ओमप्रकाश सिंह के द्वारा अर्चना की ड्यूटी उसके घर के करीब करने का आदेश भी दे दिया गया था ताकि उनको ज्यादा परेशानी ना हो।