एप्पल कंपनी की कार लेने के लिये लोगो में अभी से लगी होड़,जानिये कब तक हो सकती हैं लॉंच और क्या रहेगा इसका प्राइस

एप्पल अपने दमदार iPhone से दुनिया को उसका दीवाना बनाने के बाद अपना  icar लाने की तैयारी कर रहा हैं.

अमेरिका की प्रमुख टेक्नोलॉजी और विश्व प्रसिद्ध कंपनी एप्पल आइनसी(apple inc) अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी आने की तैयारी कर रही है। कंपनी अब बाजार में अपनी पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार को लॉन्च करने जा रही है। रॉयटर्स(recuters-एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी) में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी(एप्पल ) इस कार को साल 2024 तक लॉन्च कर सकती है। यह कार कई मायनों में बेहद ही खास और शानदार होगी, तो आइये जानते हैं इस कार से जुड़ी महत्तवपूर्ण और खास बातो को –

2017 में ही एप्पल ने कर दिया था इस प्रोजेक्ट को शुरू

एप्पल  ने 6 साल (साल 2017) पहले इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था. एप्पल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट(सेल्फ-ड्राइविंग कार) को  “टाइटन”(Titan) कोड नाम दिया है। साल 2014 में एप्पल ने पहली बार दुनिया के सामने अपने इस सेल्फ-ड्राइविंग कार के स्केच को पेश किया था। इसके बाद साल 2018 में टेस्ला(Tesla) के पूर्व कर्मचारी डग फील्ड(doug firld) इस प्रोजेक्ट से जुड़े और तब से इस कार का निर्माण उन्हीं की देखरेख में  किया जा रहा है।

icar

आपको बता दे कि एप्पल ने खुद आधिकारिक तौर पर अभी अपने इस कार के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक या साझा नहीं की है, लेकिन रॉयटर्स (Reuters) ने अपने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कंपनी(एप्पल ) साल 2024 तक इस कार को बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी तक इस कार के तकनीकी और फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई  है।

शानदार बैटरी तकनीक का उपयोग किया है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार इस कार में एप्पल ने अपनी रणनीति के तहत एक नई बैटरी डिज़ाइन कि है जो बैटरी की लागत को “मौलिक रूप से” कम कर सकती है और वाहन की सीमा को बढ़ा सकती है। यह इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी बैटरी कॉस्ट को कम करने के साथ ही साथ बेहतरीन ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करेगी। कंपनी इस कार में “monocell” बैटरी का प्रयोग कर सकती है जो कि कम जगह में ही आसानी से फिट की जा सकेगी। “monocell” बैटरी में अलग-अलग कोशिकाओं को बढ़ाता है और बैटरी सामग्री रखने वाले पाउच और मॉड्यूल को हटाकर बैटरी पैक के अंदर जगह खाली कर देता है.

ऐप्पल इस कार के लिए LFP (LFP-लिथियम आयरन फॉस्फेट) नामक बैटरी का भी रसायन शास्त्र की भी जांच कर रहा है. जो स्वाभाविक रूप से गर्म होने की संभावना को कम करता है और इस प्रकार यह अन्य प्रकार की लिथियम-आयन बैटरी से सुरक्षित है।

आउट सोर्सिंग भी करेगी कंपनी icar के लिए

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि, कंपनी इस कार में प्रयोग किए जाने वाले कुछ एलिमेंट्स के लिए आउट सोर्सिंग (इसका मतलब है कि कंपनी अपने किसी आंतरिक कार्य के लिए दूसरी कंपनी के साथ समझौता करके उससे वह काम करवाती है) भी करेगी। जैसे कि लिडार सेंसर समेत सिस्टम के अन्य पार्ट्स, जो कि सेल्फ ड्राइविंग कार को रोड का थ्री ड्रायमेंशनल व्यू देगा। यह तकनीक ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाएगी। लिडार सेंसर अलग-अलग दूरियों को स्कैन करने के लिए लगाई जायेगी.

क्या हैं  इस शानदार icar नाम

Apple के इस कार की लांच होने की खबरें सामने आते ही सभी के मन में यह दौड़ रही हैं कि भला इस कार का नाम क्या होगा। आपको बता दे कि अभी इस कार का नाम सामने नहीं आया हैं. कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके नाम के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार को iCar नाम दिया गया है।

Leave a Comment