इस देश में सेलिब्रिटी होने के कई सारे फायदे तो हैं हीं पर उसके साथ-साथ यह एक बहुत नाजुक सी जिम्मेदारी भी है। यहाँ आपका एक गलत बयान कई सालों के बाद भी खंगाला जा सकता है और उस बयान के लिए आपको नकारात्मक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। कुछ ऐसा ही आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान के साथ हुआ जब उनका एक पाकिस्तान प्रेम वाला बयान एक बार फिर से वायरल हो गया।
भारत नहीं बने हिन्दू राष्ट्र
यह बयान उस वक्त का है जब सोनी राजदान “नो फादर्स इन कश्मीर” के प्रचार-प्रसार में जुटी थीं। इस दौरान भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने यह कहा कि वह कभी नहीं चाहेंगी कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र बन जाए। सोनी राजदान का मानना है कि किसी देश या राज्य के संतुलित रहने के लिए वहां सभी धर्मों के लोगों का एक साथ मिल जुल कर रहना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कश्मीरी पंडितों का किया जिक्र
उन्होंने कश्मीर का भी उदहारण देते हुए कहा कि कश्मीर से जबसे पंडित चले गए हैं तब से कश्मीर पहले जैसा नहीं रहा और यहाँ के लोगों के विचार संकुचित हो चले हैं। ऐसा ही हाल उन्होंने पाकिस्तान का भी बताया और कहा कि पाकिस्तान में अब मुस्लिम धर्म के अलावा अन्य किसी धर्म के लोग नजर नही आते इसलिए भारत को कभी भी पाकिस्तान की तरह नहीं बनना चाहिए।
दिल में छिपा पाकिस्तान प्रेम
सोनी राजदान का मानना है कि भारत में सभी धर्म के लोग एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहते हैं यही भारत की खासियत है और यही खूबी एक कल्चर को संतुलित बनाती है। इसके अलावा सोनी ने इस बात का भी जिक्र किया कि जब भी वह इस प्रकार की बातें करती हैं तब लोग उन्हें देशद्रोही करार देते हुए पाकिस्तान चले जाने की सलाह दे देते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि “शायद मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए क्योंकि वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी”।