अक्षय कुमार की नयी फिल्म कटपुतली इस साल की उनकी चौथी फिल्म हैं. पर इससे पहले रिलीज़ हुई उनकी तिन फिल्मों से लोगो को काफी निराशा का सामना करना पड़ गाया हैं. अक्षय की नयी फिल्म कटपुतली भीं दर्शको को कुछ खास पसंद नहीं आ रहीं हैं. आपको बता दे की ट्विटर पर आये दिनों बॉयकाट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा हैं. इस वजह से फिल्मों को लोग ना पसंद कर रहे हैं और उन्हें जम कर ट्रोल कर रहे है. इस बिच अक्षय की इस साल की चौथी फिल्म कटपुतली OTT प्लेटफार्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दी गयीं हैं.
बॉयकाट बॉलीवुड का असर इस फिल्म पर भी पड़ता नजर आ रहा हैं. अक्षय की ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘रत्सासन’ की रीमेक है. आपको बता दे की थियेटर में लगातार 3 फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया हैं पर यहां भी अक्षय की नाव डूबती हुई नज़र आ रहीं हैं .
ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर क्राइम ड्रामा है. जिसके निर्देशक रंजीत तिवारी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. अक्षय इस फिल्म में एक पुलिस का किरदार निभा रहे हैं. जिसमें वो अपने टीम के साथ एक SERIAL किलर की तलाश में हैं जो स्कूल की कई मासूम लड़कियों की हत्या कर फरार हैं. फिल्म का लोकेशन कसौली के छोटे से हिल स्टेशन का हैं. दर्शक इसे कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.
लोगो ने ट्विटर पर इसे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं
एक यूजर ने लिखा :
whoever wrote the climax of #cutputli go back to film school 🤢🤢
— kuns (@kunsahuja) September 5, 2022
दुसरे यूजर ने कहा :
Watched Cutputli on Hotstar but truly speaking it lacked the emotions and suspense that original had.I also felt that Akshay Kumar was mis casted and the Love angle was not at all necessary. Watch Ratsasan on YouTube,it will blow your mind 🔥. #Ratsasan
— Sambit Tripathy 🇮🇳 (@_tripathyst) September 2, 2022
अक्षय की लागातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उनकी फीस पर भी इसका साफ़ असर पढता हुआ दिख रहा हैं. लोगो को लिए इस मूवी को कुछ देर देख पाना भी मुश्किल हो रहा हैं. ये तो साफ़ जाहिर हो रहा हैं की ये फिल्म दर्शकों पे कुछ खास जलवा नही बिखेर पायी और इसे कई ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ गया. अक्षय की चौथी फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर हैं जिससे ये तो साफ़ जाहिर हो रहा हैं की उनको अपने फिल्मों पर और मेहनत करने की जरूत है.